कोच्चि : मुख्यमंत्री ओमान चांडी के जनसंपर्क कार्यक्रम का दूसरा चरण आज एर्नाकुलम जिले से शुरु हुआ. चिकित्सा सहायता, जमीन का मालिकाना हक सहित विभिन्न मांगो को लेकर हजारों लोगों ने कलेक्टरेट में कतार में लगकर उन्हें अपना आवेदन सुपुर्द किया.
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम का मकसद लोगों की समस्याओं का समाधान करना है.
कार्यक्रम में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा :एलडीएफ: के कार्यकर्ता बाधा नहीं डाले, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. काकनाड में कलेक्टरेट की ओर जाने वाली विभिन्न सड़कों पर एलडीएफ कार्यकर्ताओं को रोका गया. सोलर पैनल घोटाला में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए एलडीएफ उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है.जिले के विभिन्न भागों के 5,000 से ज्यादा लोगों ने अपनी शिकायतें मुख्यमंत्री को बताने के लिए पंजीकरण कराया था.