आजम ने कहा मुसलमानों से माफी मांगे राहुल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां ने आज मांग की कि मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के बारे में आईएसआई संबधित बयान देने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मुसलमानों से माफी मांगनी चाहिये. खां ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुये सुझाव दिया कि राहुल गांधी को सोच समझकर बोलना चाहिये. एक तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 4:45 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां ने आज मांग की कि मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के बारे में आईएसआई संबधित बयान देने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मुसलमानों से माफी मांगनी चाहिये.

खां ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुये सुझाव दिया कि राहुल गांधी को सोच समझकर बोलना चाहिये. एक तरफ वह भाजपा को मुजफ्फरनगर दंगों के लिये दोषी मानते हैं. वहीं दूसरी तरह इस मामले को जोड़कर मुसलमानों की निष्ठा पर शक भी करते हैं.

उन्होंने कहा ‘‘मुस्लिम लड़कों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के सम्पर्क में होने का राहुल का बयान नफरत का नया दरवाजा खोलेगा. राहुल को मुसलमानों से माफी मांगनी चाहिये. अगर वह नहीं मांगते हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिये.’’खां ने कहा कि वह राहुल के बयान की सचाई का पता लगाएंगे. हालांकि इसकी शून्य प्रतिशत भी सम्भावना है फिर भी माहौल बिगड़ेगा और फासीवादी ताकतें मुसलमानों को मारना शुरु कर देंगी. आईएसआई पर इल्जाम डालने के साथ-साथ मुस्लिम युवाओं पर भी इल्जाम है कि वे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के सम्पर्क में हैं.

उन्होंने कहा कि अगर केंद्र के पास राहुल के दावे को साबित करती कोई सूचना है तो उसे इस बारे में पाकिस्तानी सरकार से बात करनी चाहिये और इससे निपटना चाहिये.

गौरतलब है कि राहुल ने कल मध्यप्रदेश में एक चुनावी रैली में दावा किया था कि मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ित 15-16 नौजवानों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने सम्पर्क किया था.

Next Article

Exit mobile version