नरेंद्र मोदी की रैली पर नजर रख रहा आयकर विभाग
पटना: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रविवार को पटना में होने वाली ‘हुंकार रैली’ की तैयारियों पर आयकर विभाग पैनी नजर रख रहा है. आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘27 अक्तूबर को यहां होने वाली रैली की तैयारियों पर हम नजर रख रहे हैं. यदि हमें कोई शिकायत […]
पटना: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रविवार को पटना में होने वाली ‘हुंकार रैली’ की तैयारियों पर आयकर विभाग पैनी नजर रख रहा है. आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘27 अक्तूबर को यहां होने वाली रैली की तैयारियों पर हम नजर रख रहे हैं. यदि हमें कोई शिकायत मिलेगी तो विभाग निश्चित तौर पर कार्रवाई करेगा.’’
अधिकारी ने बताया कि ऐसे भी यदि कोई गड़बड़ी नजर आएगी तो कानून के मुताबिक विभाग स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा. जदयू ने आज चुनाव आयोग और आयकर विभाग से कहा है कि मोदी की ‘हुंकार रैली’ में ‘‘बड़े पैमाने पर धनराशि’’ खर्च की जा रही है. पार्टी महासचिव के सी त्यागी ने चुनाव आयोग और आयकर विभाग को अलग-अलग पत्र लिखकर कहा है कि वे इस बात का ब्योरा मांगें कि रैली के लिए खर्च किए गए धन का स्नेत क्या है.
जदयू सूत्रों ने बताया, ‘‘आयकर विभाग को लिखे पत्र में त्यागी ने जानना चाहा है कि पटना में होने वाली रैली पर बड़े पैमाने पर खर्च की जा रही धनराशि प्रदेश इकाई से आयी है या फिर अहमदाबाद से.’’ इस बीच, पटना नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी शशि शेखर ने बताया, ‘‘कल आईआईटी पटना के दूसरे दीक्षांत समारोह के सिलसिले में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर हम सुरक्षा कारणों से रविंद्र भवन के रास्ते में रैली के लिए लगे पोस्टरों और बैनरों को हटा रहे हैं.’’ प्रदेश भाजपा महासचिव सूरज नंदन मेहता ने कहा कि प्रस्तावित रैली से सत्ताधारी पार्टी का मनोबल गिर गया है और इसलिए वह इसमें अड़ंगा डालने के लिए ‘‘शरारतों’’ का सहारा ले रही है पर वे अपनी कोशिशों में नाकाम हो जाएंगे.