टैगोर के नोबल पुरस्कार नामांकन के मूल लिखावटों की प्रदर्शनी लगेगी
कोलकाता: रविन्द्रनाथ टैगोर के साहित्य में नोबल पुरस्कार प्राप्त करने के सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए उनके नामांकन की मूल लिखावट की आज पहली बार प्रदर्शनी लगाई गई. इसे आज भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् (आईसीसीआर) में सार्वजनिक रुप से प्रदर्शित किया गया.‘स्वीडन इंडिया नोबल मेमोरियल वीक’ […]
कोलकाता: रविन्द्रनाथ टैगोर के साहित्य में नोबल पुरस्कार प्राप्त करने के सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए उनके नामांकन की मूल लिखावट की आज पहली बार प्रदर्शनी लगाई गई. इसे आज भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् (आईसीसीआर) में सार्वजनिक रुप से प्रदर्शित किया गया.‘स्वीडन इंडिया नोबल मेमोरियल वीक’ के तहत स्वीडन के दूतावास द्वारा अल्फ्रेड नोबल की स्मृति में आयोजित समारोह के तहत दूतावास ने स्वीडन के अकादमी से नामांकन की लिखावट को हासिल किया है.