कल पटना के दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के दूसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए कल पटना के दौरे पर जाएंगे. पहले राष्ट्रपति को दो दिन (26 और 27 अक्तूबर) के बिहार दौरे पर जाना था पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की पटना में होने वाली रैली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 9:39 PM

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के दूसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए कल पटना के दौरे पर जाएंगे. पहले राष्ट्रपति को दो दिन (26 और 27 अक्तूबर) के बिहार दौरे पर जाना था पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की पटना में होने वाली रैली की वजह से दौरे के कार्यक्रम को एक दिन का कर दिया गया.

भाजपा ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया था कि वह 26-27 अक्तूबर के अपने कार्यक्रम पर फिर से विचार करें क्योंकि 27 अक्तूबर को पटना में मोदी की ‘हुंकार रैली’ होनी है. राष्ट्रपति के दौरे और मोदी की रैली की तारीखों में टकराव भाजपा और इसके पूर्व सहयोगी जदयू के बीच एक बड़ा मुद्दा बन चुका था. भाजपा का आरोप था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानबूझकर 27 अक्तूबर को राष्ट्रपति को आमंत्रित किया ताकि मोदी की रैली में खलल पड़ सके. राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा कार्यक्रम में फेरबदल किए जाने के बाद भाजपा नेता राजीव प्रताप रुडी ने कहा था, ‘‘हमें इस बात की चिंता थी कि यदि पहले का कार्यक्रम ही रहता तो 27 अक्तूबर को पटना में नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली की वजह से राष्ट्रपति को असुविधा हो सकती थी.’’

Next Article

Exit mobile version