‘गोधरा का धब्बा’ हैं मोदी: बेनी

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज नरेंद्र मोदी को ‘‘गोधरा का धब्बा’’ बताया.बेनी ने आरोप लगाया कि गुजरात से सैकड़ों लोग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर आये और दंगे में शामिल हुए. वर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दंगाइयों को बचा रही है क्योंकि भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 10:04 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज नरेंद्र मोदी को ‘‘गोधरा का धब्बा’’ बताया.

बेनी ने आरोप लगाया कि गुजरात से सैकड़ों लोग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर आये और दंगे में शामिल हुए. वर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दंगाइयों को बचा रही है क्योंकि भाजपा और समाजवादी पार्टी दोनों की ‘‘मिलीभगत’’ है.

न्होंने मोदी के आज झांसी में दिये भाषण का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘मैंने ‘गोधरा के धब्बे’ (मोदी) का भाषण सुना. वह उपदेश दे रहे थे लेकिन अपने वह अपने भीतर नहीं झांक रहे हैं. मेरी जानकारी में मुजफ्फरनगर में जो दंगा हुआ वह गोधरा से बदतर था. वहां पर गुजरात से सैकड़ों लोग आये और दंगा और आगजनी की.’’ वर्मा ने कल राहुल गांधी द्वारा दिये गए बयान का बचाव किया कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को बहलाने का प्रयास कर रही है. वर्मा ने कहा, ‘‘उन्हें सीधे दिल से बोलने के लिए पुरस्कार और वाहवाही मिलनी चाहिए. वह कुछ भी छुपाते नहीं हैं, लोकतंत्र में गोपनीयता का कोई स्थान नहीं है.’’

Next Article

Exit mobile version