14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट पर पीयूसीएल नेता को जेल

हैदराबाद : पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टिज (पीयूसीएल) की राज्य महासचिव जया विंध्याला को तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया और एक कांग्रेस विधायक के खिलाफ फेसबुक पर ‘‘आपत्तिजनक’’ टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जबकि आंध्रप्रदेश की एक अदालत ने उन्हें 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बाद में […]

हैदराबाद : पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टिज (पीयूसीएल) की राज्य महासचिव जया विंध्याला को तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया और एक कांग्रेस विधायक के खिलाफ फेसबुक पर ‘‘आपत्तिजनक’’ टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जबकि आंध्रप्रदेश की एक अदालत ने उन्हें 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बाद में उन्हें जमानत मिल गई.

पुलिस ने आज बताया कि पीयूसीएल की आंध्रप्रदेश महासचिव जया विंध्याला को कल शाम प्रकाशम जिले के मजिस्ट्रेट के समक्ष उनके आवास पर पेश किया गया. इसके बाद जया को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

गिरफ्तारी के एक दिन बाद जया ने चिराला एएमएम के समक्ष जमानत का आवेदन दायर किया जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई. बहरहाल, उन्हें जेल से रिहा नहीं किया गया क्योंकि वह अदालत के आदेशानुसार पांच हजार रुपये की दो जमानत प्रदान करने में नाकाम रहीं. उन्हें कल रिहा किए जाने की उम्मीद है.

प्रकाशम जिला पुलिस ने पीयूसीएल प्रदेश महासचिव को कल यहां के पद्मराव नगर से गिरफ्तार किया. उनपर तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया एवं चिराला से विधायक ए. कृष्ण मोहन के खिलाफ फेसबुक पर ‘‘आपत्तिजनक’’ टिप्पणी के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 ए के तहत मामला दर्ज किया गया. रोसैया आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

प्रकाशम के पुलिस अधीक्षक के. रघुराम रेड्डी ने प्रेस ट्रस्ट को बताया, ‘‘जया विंध्याला को जिला कारागार में भेजा गया है.’’ प्रकाशम के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने फेसबुक की सुरक्षा शाखा से आग्रह किया है कि ‘‘आपत्तिजनक एवं मानहानिकारक’’ पोस्ट को हटाया जाए.

इस बीच, पुलिस ने बताया कि चिराला के विधायक की शिकायत पर इस सिलसिले में 18 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था और जांच के दौरान पाया गया कि जया ने ‘‘आपत्तिजनक’’ टिप्पणियां पोस्ट की थी.

पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन टिप्पणी से पहले जया विंध्याला ने प्रकाशम जिले के चिराला शहर में रोसैया एवं कृष्ण मोहन के खिलाफ कथित रुप से आपत्तिजनक आरोप वाले पर्चे बांटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें