अहमदाबाद : पटेलों की ओबीसी श्रेणी में शामिल करने की मांग पर अगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो इस समुदाय के बहुत से परिवार धर्मांतरण कर सकते हैं. इस बात का एलान आरक्षण की मांग कर रहे नेताओं ने की है. पटेल आरक्षण की मांग पर गुजरात सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने के बीच, समुदाय के कम से कम 500 परिवारों ने नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए हिन्दू धर्म छोडकर कोई अन्य धर्म अपनाने की धमकी दी.
ये परिवार यहां से करीब 260 किलोमीटर दूर सूरत शहर के पास पसोदरा गांव में रहते हैं. स्थानीय पटेल नेताओं ने इस कदम को राज्य सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध बताया। नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार उन्हें ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण का लाभ नहीं दे रही है.