नयी दिल्ली : पाकिस्तानी हस्तियों के खिलाफ शिवसेना के विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई ने समाज में असहिष्णुता की रविवार को निंदा की और कहा, ‘‘सहिष्णुता, मैत्री और प्रेम” भारत और पाकिस्तान के आगे बढने का रास्ता है.
मलाला ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘जो हुआ है और फिलहाल जो हो रहा है वह दुखद है. समाज में असहिष्णुता है और लोग एक-दूसरे का सम्मान नहीं कर रहे हैं. अगर आप चाहते हैं कि दोनों देश आगे बढें तो यह महत्वपूर्ण है कि दोनों एक-दूसरे का सम्मान करें और साथ मिलकर काम करें. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिलहाल इसकी आवश्यकता है.
सहिष्णुता, मैत्री और एक-दूसरे के प्रति प्रेम और इस रास्ते से हम आगे बढ सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि हम दोनों देशों के बीच शांति देखेंगे. यह मेरा सपना है.”