OROP:दिवाली से पहले पूर्व सैनिकों को तोहफा देगी सरकार

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार पूर्व सैनिकों को दिवाली के पहले बड़ा तोहफा दे सकती है. वन रैंक वन पेंशन योजना को लेकर सरकार और पूर्व सैनिकों के बीच सहमति बनने के बाद अब दिवाली से इसे लागू कर दिया जाएगा. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में सभी जरूरी कागजी काम पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 9:47 AM

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार पूर्व सैनिकों को दिवाली के पहले बड़ा तोहफा दे सकती है. वन रैंक वन पेंशन योजना को लेकर सरकार और पूर्व सैनिकों के बीच सहमति बनने के बाद अब दिवाली से इसे लागू कर दिया जाएगा. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में सभी जरूरी कागजी काम पूरे कर लिए गए हैं और इसे लागू करने की तैयारी की जा रही है.

बताया जा रहा है कि इसको हरी झंडी बिहार चुनाव के खत्म होने के बाद दी जा सकती है. सरकार चुनावी आचार संहिता के खत्म होने का इंतजार कर रही है. सरकार दिवाली से पहले ही इसे लागू करने की योजना पर लगातार काम कर रही है.

गौरतलब है कि पांच सितंबर को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पूर्व सैनिकों की मांग मान ली थी और वन रैंक वन पेंशन का ऐलान कर दिया था. रक्षा मंत्री ने कहा था कि केंद्र सरकार ने 40 साल पुरानी मांग पूरी करके अपना वादा पूरा कर दिया है. सरकार के फैसले पर पूर्व सैनिकों ने सहमति जतायी थी.

वन रैंक वन पेशन योजना 1 जुलाई 2014 से लागू होगी. पूर्व सैनिकों को चार छमाही किश्तों में एरियर का भुगतान किया जाएगा. समान पद पर समान पेंशन का पूर्व सैनिकों को भुगतान किया जाएगा जगकि पूर्व सैनिकों की विधवाओं को बकाया एकमुश्त दिया जाएगा. इसके लिए 2013 को आधार वर्ष माना जाएगा.

Next Article

Exit mobile version