earthquake : पाकिस्तान में भारी तबाही, अबतक 31 मरे
इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : आज दोपहर लगभग पौने तीन बजे पूरे उत्तर भारत सहित पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र के फैयजाबाद में था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 थी. समाचार एजेंसी के राइटर्स के अनुसार पाकिस्तान में भारी तबाही की आशंका […]
इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : आज दोपहर लगभग पौने तीन बजे पूरे उत्तर भारत सहित पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र के फैयजाबाद में था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 थी. समाचार एजेंसी के राइटर्स के अनुसार पाकिस्तान में भारी तबाही की आशंका है. वहीं पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ के अनुसार अब तक 31 लोग मारे जा चुके है और सैकड़ों घायल हैं. अधिकतर लोगों की मौत भवन गिरने के कारण हुई है. मरने वालों में कई बच्चे भी हैं.पाकिस्तान में भूकंप पीड़ित इन नंबरों पर फोन करके प्रशासन से मदद मांग सकते हैं. 0519206978 और 03006337544.
पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने ट्वीट किया कि भूकंप के झटके इतने तेज थे कि झटकों के बाद भी उनका सिर घूम रहा है.दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में आज दोपहर लगभग पौने तीन बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. झटके रूक-रूक कर आये और दो बार तेज झटके महसूस किये गये. उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये .
Strong tremors felt in Ludhiana, earthquake was 7.7 on Richter Scale with epicentre in Hindukush, Afghanistan pic.twitter.com/PItp3TM9kK
— ANI (@ANI) October 26, 2015
पाकिस्तान के पेशावर से यह इलाका 260 किलोमीटर दूर स्थित है. भारत में अभी कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि जम्मू-कश्मीर में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किये गये हैं. वहां पेड़ उखड़ गये और सड़कों पर दरार पड़ गयी है. भूकंप महसूस करने वाले लोगों ने इस झटके को काफी तीव्र बताया है.सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में मेट्रो सेवा रोक दी गयी है. पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने ट्वीट किया है कि झटका इतना तीव्र था कि मेरा सिर अभी तक घूम रहा है.भारतीय मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.5 थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में था. विस्तृत खबर की अभी प्रतीक्षा है.
Tremors felt in New Delhi
— ANI (@ANI_news) October 26, 2015