भारत ने पाक को सहायता की पेशकश की

नयी दिल्ली : भारत समेत पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा नुकसान होने की खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तुरंत तत्परता दिखाते हुए अफगानिस्तान और पाकिस्तान को मदद की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 3:49 PM

नयी दिल्ली : भारत समेत पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा नुकसान होने की खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तुरंत तत्परता दिखाते हुए अफगानिस्तान और पाकिस्तान को मदद की अपील की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैंने तेज भूकंप के झटकों के बारे में सुना है भारत के साथ- साथ अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कई इलाकों में यह महसूस किया गया है मैं सबके सुरक्षित होने की कामना करता हूं. मैंने भूकंप में हुए नुकसान की जानकारी मांगी है. हम अफगानिस्तान और पाकिस्तान की मदद के लिए तैयार हैं.

शुरुआती जानकारी के अनुसार पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. यहां कई लोगों के मारे जाने की भी खबर है. भारत के कई राज्यों में भी तेज झटके महसूस हुए लेकिन अबतक जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. कई इलाकों में लोग भूकंप महसूस होने के बाद घर से और दफ्तर से बाहर निकले. भारत में सबसे तेज भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर में महसूस हुए.

Next Article

Exit mobile version