नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि उसे गिरफ्तार करने के भारत सरकार के प्रयासों की यह ‘‘बड़ी सफलता” है और इसके लिए उन्होंने इंडोनेशिया को धन्यवाद दिया.
उन्होंने बिहार से फोन पर बताया, ‘‘इस बात की पुष्टि हो गई है कि छोटा राजन को इंडोनेशिया में गिरफ्तार किया गया है. पुष्टिकरण एवं अन्य ब्यौरे की प्रक्रिया चल रही है.” उन्होंने कहा कि भारत सरकार लंबे समय से उसे पकडने का प्रयास कर रही थी और इस सिलसिले में इंटरपोल से आग्रह किया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘हमने नोटिस जारी किया था (इंटरपोल के माध्यम से).” गृह मंत्री ने गिरफ्तारी के लिए इंडोनेशिया की सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह ‘‘बड़ी सफलता” है.
यह पूछने पर कि राजन को कब भारत लाया जाएगा तो सिंह ने कहा कि सीबीआई और दूसरी एजेंसियां इंडोनेशिया के अधिकारियों के संपर्क में है और चीजों पर काम हो रहा है. बहरहाल उन्होंने कोई समय सीमा नहीं दी.
यह पूछने पर कि क्या अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 के मुंबई विस्फोट का आरोपी दाउद इब्राहिम अगला निशाना है तो सिंह ने कहा, ‘‘देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है.” गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और भारत की सुरक्षा एजेंसियों के बीच निकट समन्वय के कारण गिरफ्तारी हो सकी. रिजिजू ने कहा कि राजन के खिलाफ अधिकतर मामले मुंबई में दर्ज हैं और महानगर की पुलिस उसके खिलाफ अभियोजन का पहल करेगी.