11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”इंदिरा, राहुल को नहीं प्रियंका को सौंपना चाहती थीं अपना उत्तराधिकार”

नयी दिल्ली : कांग्रेस के बुजुर्ग नेता माखनलाल फोतेदार ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा राहुल गांधी को पार्टी में आगे बढाने के फैसले पर सवाल खड़े किये हैं. फोतेदार ने अपनी किताबदचिनारलिव्सकेसंबंध में एक न्यूज एजेंसी से खास बातचीत में कई अहम बातें कहीं हैं. मालूम हो कि फोतेदार की किताब के कुछ अंश […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस के बुजुर्ग नेता माखनलाल फोतेदार ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा राहुल गांधी को पार्टी में आगे बढाने के फैसले पर सवाल खड़े किये हैं. फोतेदार ने अपनी किताबदचिनारलिव्सकेसंबंध में एक न्यूज एजेंसी से खास बातचीत में कई अहम बातें कहीं हैं. मालूम हो कि फोतेदार की किताब के कुछ अंश और उसमें नेहरू गांधी परिवार के बारे में कहीं गयी बातें दो दिनों से मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं. फोतेदार ने यह भी दावा किया है कि प्रियंका गांधी का नाम पहले सारिका रखा जाना था, लेकिन कांग्रेस नेता सतीश शर्मा ने अपनी बेटी का नाम पहले ही सारिका रख लिया था, ऐसे में उनका नाम प्रियंका रखा गया.

प्रियंका में देखती थीं इंदिराअपना अक्श

माखनलाल फोतेदार ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा उनके जमाने में कही गयी बातों का उल्लेख करते हुए कहा है कि इंदिरा जी कहती थीं कि प्रियंका गांधी का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. जब वह बड़ी होगी तो लोग मुझे भूल जायेंगे, पर उसे याद रखेंगे. फोतेदार ने दावा किया है कि इंदिरा जी ने उनसे कहा था कि प्रियंका बहुत आगे जायेगी और वह वहां तक पहुंचेगी, जहां मैं हूं. उनके दावे के अनुसार, इंदिरा जी ने उनसे कहा था कि मैं यह देखने के लिए नहीं रहूंगी, लेकिन आप इसे जरूर देखेंगे.

फोतेदार ने कहा है कि इंदिरा जी ने मुझसे कहा था कि लोग जब प्रियंका को देखते हैं, तो वे उसमें मुझे देखते और याद करते हैं. वह राजनीति में चमकेगी और अगली सदी उसकी होगी. उन्होंने यह भी कहा है कि इंदिरा राहुल को कभी अपने उत्तराधिकारी के रूप में नहीं देखती थीं, बल्कि वह प्रियंका को अपना उत्तराधिकार सौंपना चाहती थीं.

सोनिया हो जाती थीं खामोश

उन्होंने कहा है कि जब मैं राजीव जी से कहता था कि इंदिरा जी ने प्रियंका के बारे में क्या कहा है, तो वे प्रसन्न हो जाते थे, लेकिन सोनिया गांधी खामोशी ओढ लेती थीं. उन्होंने खुद से बात करने वाले पत्रकार से ही अंत में यह सवाल पूछा है कि क्या आप ऐसे में मानते हैं कि सोनिया गांधी द्वारा राहुल गांधी को पार्टी में आगे बढाने का फैसला उचित था.

फोतेदार ने यह भी कहा है कि राजीव गांधी ने उनसे बातचीत में माना था कि प्रियंका गांधी एक दिन इस देश की प्रधानमंत्री बनेंगी. उन्होंने 1984 की चर्चा करते हुए कहा है कि इंदिरा जी उस दौरान कश्मीर के एक मंदिर गयी थीं. वहां एक सूखा पेड़ था. उस मंदिर के ज्योतिषी ने उनसे कहा था कि कुछ अमंगल होने वाला है. ध्यान रहे कि 31 अक्तूबर 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें