11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंद्राणी केस : आवाज के नमूने की जांच करायेगी CBI

मुंबई : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के आवाज के नमूने की जांच के लिए यहां मजिस्ट्रेट अदालत से अनुमति मांगी. सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘(इंद्राणी) मुखर्जी की आवाज का नमूने की अनुमति के लिए हमने अदालत से गुहार लगाई है. अदालत ने पेशी […]

मुंबई : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के आवाज के नमूने की जांच के लिए यहां मजिस्ट्रेट अदालत से अनुमति मांगी.

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘(इंद्राणी) मुखर्जी की आवाज का नमूने की अनुमति के लिए हमने अदालत से गुहार लगाई है. अदालत ने पेशी वारंट जारी किया है और वह कल अदालत में पेश हो सकती हैं.’ उन्होंने कहा कि आवाज के नमूने की जरुरत इसलिए है क्‍योंकि सीबीआई को उनसे जुड़ी कुछ कॉल मिली हैं.

इस बीच, इंद्राणी के पूर्व चालक और सह आरोपी श्यामवर राय को आज अदालत में पेश किया गया. राय ने 19 अक्तूबर के अपने पत्र में कहा था कि वह शीना बोरा हत्याकांड में अदालत को कुछ ‘सच’ बताना चाहते हैं.

सीबीआई सूत्र ने कहा, ‘‘मजिस्ट्रेट आरवी अडोने ने आज उनसे संक्षिप्त बातचीत की. उन्‍हें कल फिर से पेश किया जाएगा.’ इंद्राणी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और राय इस मामले के संबंध में फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें