करुणा ने भाजपा छोड़ी, कहा उपेक्षा से हैं दुखी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना कर रही सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी से महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद करुणा शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है. करुणा शुक्ला ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2013 12:08 PM

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना कर रही सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी से महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद करुणा शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है.

करुणा शुक्ला ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को भेज दिया है.शुक्ला ने कहा कि वह पार्टी द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा से दुखी हैं. इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता और संगठन कुछ लोगों की जागीर हो गई है तथा वह जो चाहते हैं वह यहां होता है.शुक्ला ने कहा कि राज्य में भाजपा का पहला कार्यकाल अच्छा रहा. इस दौरान वरिष्ठ नेताओं की बात सुनी जाती थी तथा उन्हें सम्मान दिया जाता था. लेकिन दूसरे कार्यकाल में बुराइयां आना शुरु हुई और कुछ लोगों ने इसे अपनी मुठ्ठी में ले लिया. उन्होंने दावा किया कि राज्य में संगठन में चुनाव नहीं कराए गए और अपने पसंद के लोगों को जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनित कर दिया गया.

महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा बदल गया है. अब निर्णय को सुना दिया जाता है और उसे सभी को स्वीकार करना होता है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज पांडेय और उनके मध्य कोई मुकाबला नहीं है. हालंकि उन्होंने यह भी कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ जानता है कि पांडेय को एक वर्ष में छह पद कैसे मिल गए हैं.

शुक्ला ने कहा कि वह अभी घर में परिवार वालों के साथ समय बिताना चाहती हैं. लेकिन अभी भी उनके विकल्प खुले हुए हैं. इधर, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ प्रभारी जेपी नड्डा ने कहा है कि सभी कारणों से पार्टी अवगत है तथा यह पार्टी का अंदरुनी मामला है. उन्होंने विश्वास जताया कि शुक्ला को मना लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version