भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि में अभी एक माह की अवधि शेष है लेकिन सुरक्षा के व्यापक इंतजाम को पुख्ता करने के लिये की जा रही कार्रवाई के क्रम में अब तक दो लाख 36 हजार 232 लाइसेंसी हथियार जमा करवाये जा चुके हैं. यह सिलसिला अभी निरंतर जारी रहेगा.
निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों के अनुसार इसी कड़ी में 235 लाइसेंसी हथियार जब्त तथा 245 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं. पिछले चौबीस घंटे के दौरान 9 हजार 325 लाइसेंसी शस्त्र जमा करवाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 19 हजार 588 गैर जमानती वारंट तामील करवाये जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान जिलों में 1392 गैर जमानती वारंट जारी हुए हैं. इसी तरह 2333 अवैध हथियार भी जब्त हुए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस ने 84 हथियारो को जब्त किया है.
प्रदेश में निर्वाचन के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिलों में कार्रवाई की जा रही है. सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत 94 हजार 3 लोगों पर कार्रवाई की गई है तथा 52 हजार 280 लोगों पर निश्चित अवधि के लिए रोक लगा दी गई है. इसका उल्लंघन करने पर 1458 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.