आंध्र में बारिश: मृतकों की संख्या 42 हुई, 84,000 से अधिक लोग विस्थापित

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में पिछले पांच दिनों से जारी भारी बारिश के कारण दीवार ढहने जैसी वर्षा जनित विभिन्न आपदाओं में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब आठ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल डूब गयी है. आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि उत्तर पूर्वी मानसून और निम्न दबाव के क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2013 7:17 PM

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में पिछले पांच दिनों से जारी भारी बारिश के कारण दीवार ढहने जैसी वर्षा जनित विभिन्न आपदाओं में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब आठ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल डूब गयी है.

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि उत्तर पूर्वी मानसून और निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण हुई भारी बारिश और बाढ़ में पांच लोग लापता भी हो गए हैं.

उन्होंने बताया कि 84,769 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है और उनके आश्रय के लिए अब तक 225 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 19 टीमें विभिन्न जिलों में तैनात की गई हैं.

राज्य सरकार ने भारी बारिश के पीड़ितों को चिकित्सीय मदद मुहैया कराने के लिए 580 चिकित्सीय दल तैनात किया है. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण करीब 7.99 लाख हेक्टेयर में फैली धान, कपास, मूंगफली, गन्ने और चने की खड़ी फैसलों के अलावा तंबाकू और बागवनी की फसलें भी जलमग्न हो गई हैं.

Next Article

Exit mobile version