आंध्र में बारिश: मृतकों की संख्या 42 हुई, 84,000 से अधिक लोग विस्थापित
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में पिछले पांच दिनों से जारी भारी बारिश के कारण दीवार ढहने जैसी वर्षा जनित विभिन्न आपदाओं में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब आठ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल डूब गयी है. आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि उत्तर पूर्वी मानसून और निम्न दबाव के क्षेत्र […]
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में पिछले पांच दिनों से जारी भारी बारिश के कारण दीवार ढहने जैसी वर्षा जनित विभिन्न आपदाओं में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब आठ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल डूब गयी है.
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि उत्तर पूर्वी मानसून और निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण हुई भारी बारिश और बाढ़ में पांच लोग लापता भी हो गए हैं.
उन्होंने बताया कि 84,769 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है और उनके आश्रय के लिए अब तक 225 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 19 टीमें विभिन्न जिलों में तैनात की गई हैं.