एसडीएम कार्यालय के सामने युवक ने लगाई आग, हालत गंभीर

बिलासपुर : छत्तीसगढ के बिलासपुर जिले में युवक कांगे्रस के एक नेता ने एसडीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद कलेक्टर ने एसडीएम को हटा दिया है. बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि बिलासपुर के निकट बिल्हा में सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:19 PM
बिलासपुर : छत्तीसगढ के बिलासपुर जिले में युवक कांगे्रस के एक नेता ने एसडीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद कलेक्टर ने एसडीएम को हटा दिया है. बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि बिलासपुर के निकट बिल्हा में सोमवार की दोपहर एक युवक कांग्रेस नेता ने वहां के एसडीएम कार्यालय के सामने खुद को आग लगा ली. युवक 80 प्रतिशत से ज्यादा जल गया है.
उसे गंभीर हालत में रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक ने एसडीएम पर प्रताडित करने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. बिलासपुर के कलेक्टर ने देर शाम एसडीएम को हटा दिया है और मामले की दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस अधीक्षक अभिषेक पाठक ने बताया कि बिलासपुर से 25 किलोमीटर दूर स्थित बिल्हा क्षेत्र में सोमवार की दोपहर युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी (24 वर्ष) अपने खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के एक मामले में जमानत कराने अपने वकील के साथ एसडीएम दफ्तर पहुंचे. उन पर धारा 107, 16 का मामला था. इस दौरान बिल्हा एसडीएम अर्जुन सिंह सिसोदिया ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया. कार्यालय के बाहर आकर राजेंद्र ने एसडीएम सिसोदिया पर जानबूझकर प्रताडित करने और क्लर्क के माध्यम से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. बाद में राजेंद्र ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला और अपने ऊपर उडेलकर खुद को आग लगा ली.
पाठक ने बताया कि पुलिस ने राजेंद्र को गंभीर अवस्था में बिलासपुर के बर्न ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. राजेंद्र 80 फीसदी जल गए हैं . बाद में उन्हें रायपुर भेज दिया गया. बिलासपुर के कलेक्टर अम्बलगन पी. ने बताया कि एसडीएम सिसोदिया को वहां से हटाकर कलेक्टरेट में पदस्थ किया गया है और डिप्टी कलेक्टर एस पी वैद्य को बिल्हा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि घटना की दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अपर कलेक्टर निर्मल तिग्गा मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट देंगे. इधर, घटना के बाद युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय और बिल्हा थाने में जमकर पथराव और हंगामा किया.

Next Article

Exit mobile version