श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश) : तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने यह निर्णय केवल इसलिए किया ताकि वह अपने पुत्र राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देख सकें.
नायडू ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश को बांटने का निर्णय राजनीतिक रुप से प्रेरित था. संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह क्रूर निर्णय अपने पुत्र राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखने का अपना सपना पूरा करने के लिए किया.’’
उन्होंने यह बात यहां चक्रवाती तूफान फैलिन और उसके बाद आयी बाढ़ के पीड़ितों से मुलाकात के दौरान कही.
उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी को भी यह कहते हुए आड़े हाथ लिया कि वह गांधी के हाथों में केवल एक ‘‘कठपुतली’’ हैं.