भुवनेश्वर : भले ही आईएमडी ने यह साफ किया है कि चक्रवाती तूफान ‘महासेन’ बांग्लादेश-मलेशिया की ओर मुड़ गया है और इसका राज्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, इसके बावजूद किसी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए ओडिशा सरकार ने अपने दस तटीय जिलों को अलर्ट पर रखा है.
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘वर्तमान अनुमानों के मुताबिक, इस चक्रवात का ओडिशा पर कोई खास प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है. हालांकि, तटीय और आस पास के जिला अधिकारियों से हालात पर कड़ी नजर रखने और किसी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहा गया है.’’