नोट पर कुछ लिखा है तो बैंक नहीं लेगा
जनवरी, 2014 से यह व्यवस्था लागू मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक फरमान ने आम से लेकर खास की नींद उड़ा दी है. फरमान है कि एक जनवरी 2014 से बैंकों में वे नोट जमा नहीं हो पायेंगे, जिन पर कुछ भी लिख दिया जाता है.कुछ लोग ऐसे हैं, जो जान–बूझ कर नोट […]
जनवरी, 2014 से यह व्यवस्था लागू
मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक फरमान ने आम से लेकर खास की नींद उड़ा दी है. फरमान है कि एक जनवरी 2014 से बैंकों में वे नोट जमा नहीं हो पायेंगे, जिन पर कुछ भी लिख दिया जाता है.कुछ लोग ऐसे हैं, जो जान–बूझ कर नोट पर कुछ लिख देते हैं. इससे नोट जल्दी खराब हो जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक ने यह निर्णय लिया है.