11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीना बोरा मर्डर मिस्‍ट्री : जेल में बंद इंद्राणी को हुआ डेंगू, अस्‍पताल में भर्ती

मुंबई: बायकुला महिला जेल के अधिकारियों ने आज यहां एक महानगरीय मजिस्ट्रेटी अदालत को सूचित किया कि सनसनीखेज शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी संदिग्ध डेंगू से जूझ रही हैं.एक जेल अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अदालत को बताया कि मुखर्जी संदिग्ध डेंगू का सामना कर रही है और उसका प्लेटलेट्स स्तर गिरकर […]

मुंबई: बायकुला महिला जेल के अधिकारियों ने आज यहां एक महानगरीय मजिस्ट्रेटी अदालत को सूचित किया कि सनसनीखेज शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी संदिग्ध डेंगू से जूझ रही हैं.एक जेल अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अदालत को बताया कि मुखर्जी संदिग्ध डेंगू का सामना कर रही है और उसका प्लेटलेट्स स्तर गिरकर 65,000 पर चला गया.’ उन्होंने बाद बताया कि जेल में जे जे अस्पताल के डॉक्टर उनके इलाज में लगे हैं और अगर उन्हें भर्ती करने की जरुरत पडेगी तो अस्पताल ले जाया जाएगा.

मजिस्ट्रेट आर वी अदोने को जेल अधिकारी की रिपोर्ट सौंपी गयी. सीबीआई की ओर से आवाज के नमूने की मांग के लिए याचिका के मद्देनजर अदालत ने कल जेल अधिकारियों को उन्हें पेश करने का निर्देश दिया था. केंद्रीय जांच एजेंसी ने कल अदालत से कहा था कि उनके पास कुछ कॉल रिकार्ड हैं जिसमें कथित तौर पर उनकी आवाज है और इसलिए वह इसे प्रमाणित करने के लिए उनकी आवाज का नमूना चाहती है. स्थानीय अदालत ने 19 अक्तूबर को मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना तथा उनके ड्राइवर श्यामवर राय की हिरासत 31 अक्तूबर तक बढा दी थी.उनकी गिरफ्तारी और लंबी पूछताछ के बाद सात सितंबर को अदालत ने इंद्राणी और राय को 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था जिसे बाद में बढाकर पांच अक्तूबर और फिर 19 अक्तूबर तक कर दिया गया
द्राणी, खन्ना और राय को अप्रैल 2012 में 24 वर्षीय शीना की हत्या और उसकी लाश को रायगढ जंगल में ठिकाना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने रायगढ जंगल से लाश को बरामद कर लिया था. पुलिस ने इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी से भी सघन पूछताछ की हालांकि मामले में वह आरोपी नहीं हैं. इसके अलावा मामले में पीटर के बेटे राहुल मुखर्जी और इंद्राणी तथा संजीव खन्ना की बेटी विधि से भी पूछताछ की थी. पुलिस ने शीना के जैविक पिता सिद्धार्थ दास और मिखाइल बोरा से भी पूछताछ की.
कार में कथित तौर पर शीना का गला घोंटा गया फिर उसके शव को जलाया गया और मुंबई से करीब 84 किलोमीटर दूर रायगढ के जंगल में उसे फेंक दिया गया. इंद्राणी को दो अक्तूबर को अचेत अवस्था में बायकुला महिला जेल से जे जे अस्पताल ले जाया गया जिससे इस तरह की अटकलें लगी थी कि उन्होंने अवसाद से निकलने वाली दवा ज्यादा मात्रा में ले ली थी. लेकिन महानिरीक्षक :जेल: की जांच में दवा के ओवरडोज, जहर खाने या आत्महत्या की कोशिश की आशंका से इंकार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें