सुषमा स्वराज करेंगी करवा चौथ का व्रत
नयी दिल्ली : केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह 30 अक्तूबर को करवा चौथ का व्रत रखेंगी. साथ ही सरकारी कर्त्तव्यों का निर्वहन भी करेंगी. वह ध्यानपूर्वक धार्मिक रिवाजों का पालन करने के लिए जानी जाती हैं. भारत अफ्रीका सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. वह करवा चौथ का व्रत रखकर 30 […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह 30 अक्तूबर को करवा चौथ का व्रत रखेंगी. साथ ही सरकारी कर्त्तव्यों का निर्वहन भी करेंगी. वह ध्यानपूर्वक धार्मिक रिवाजों का पालन करने के लिए जानी जाती हैं. भारत अफ्रीका सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. वह करवा चौथ का व्रत रखकर 30 अक्तूबर को सभी सरकारी कार्यक्रमों और बैठकों में हिस्सा लेंगी.
करवा चौथ दिवाली से पहले की परंपरा है जिसका अनुसरण शादी शुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. उन्होंने भारत-अफ्रीका व्यावसायिक मंच में यहां कहा, ‘मैं आप से कहना चाहती हूं कि मंत्री बनने के बाद कोई भी होली, दिवाली करवा चौथ भूल सकता है. आप को यह जानकर हैरानी होगी कि शिवरात्रि पर मैं ओमान में थी और मोस्को में दुर्गा अष्टमी मनाई थी.’
विदेश मंत्री ने कहा, ‘30 अक्तूबर को करवा चौथ पर मैं व्रत रखूंगी लेकिन (अफ्रीकी देशों के विदेश मंत्रियों के साथ) बैठकें भी करुंगी.’ मंत्री ने कहा कि उन्होंने सात अफ्रीकी देशों के साथ कल द्विपक्षीय बैठकें की थीं और आज 12 बैठकें करेंगी और अन्य बैठकें वह 30 अक्तूबर को करेंगी.