विस्फोट के लिए खुफिया विफलता जिम्मेदारः भाजपा
नयी दिल्ली: भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने नरेन्द्र मोदी की रैली के दिन पटना में हुए श्रृंख्लाबद्ध विस्फोटों की निन्दा करते हुए आज कहा कि यह बहुत बडी खुफिया विफलता है. सुषमा ने घटना के बाद कहा, ‘‘मैं पटना में भाजपा की रैली के दिन श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की कडी निन्दा करती हूं. यह […]
नयी दिल्ली: भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने नरेन्द्र मोदी की रैली के दिन पटना में हुए श्रृंख्लाबद्ध विस्फोटों की निन्दा करते हुए आज कहा कि यह बहुत बडी खुफिया विफलता है.
सुषमा ने घटना के बाद कहा, ‘‘मैं पटना में भाजपा की रैली के दिन श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की कडी निन्दा करती हूं. यह बहुत बडी खुफिया विफलता है.’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी की रैली स्थल के निकट छह श्रृंख्लाबद्ध विस्फोट हुए, जिनमें पांच व्यक्ति मारे गये और 66 अन्य घायल हो गये. ये विस्फोट रैली से कुछ मिनट पहले हुए.
इन विस्फोटों से कुछ घंटे पहले पटना रेलवे स्टेशन पर एक नवनिर्मित शौचालय में देसी बम फटा. यह जगह भाजपा की हुंकार रैली के स्थान से दो किलोमीटर दूर है.भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने विस्फोटों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सुरक्षा को लेकर चूक हुई. एक अन्य पार्टी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह खुफिया ब्यूरो और सीआईडी की पूर्ण विफलता है. यह कानून व्यवस्था की भी विफलता है.
जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि यदि कोई गडबड हुई है तो जांच में सामने आएगी.