राष्ट्रपति ने पटना विस्फोटों की निंदा की
नयी दिल्ली: पटना विस्फोटों की निंदा करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए देश को एकजुट होना चाहिए.उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की पटना में रैली के कुछ ही मिनट पहले छह श्रृंख्लाबद्ध विस्फोट रैली स्थल के निकट हुए, जिनमें पांच […]
नयी दिल्ली: पटना विस्फोटों की निंदा करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए देश को एकजुट होना चाहिए.उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की पटना में रैली के कुछ ही मिनट पहले छह श्रृंख्लाबद्ध विस्फोट रैली स्थल के निकट हुए, जिनमें पांच व्यक्ति मारे गये और 66 अन्य घायल हो गये.
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक घटना को लेकर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति ने घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.
विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति ने देशवासियों से शांति और संयम बनाये रखने की अपील की. साथ ही कहा कि हर किस्म के आतंकवाद और हिंसा का मुकाबला करने के दृढसंकल्प में देश को एकजुट होना चाहिए.उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में आतंक और हिंसा का कोई स्थान नहीं है. उन्होंने संबद्ध अधिकारियों से जांच कार्य तेजी से करने की अपील की ताकि इन विस्फोटों की साजिश रचने वालों को दंडित किया जा सके.