नीतीश के सुशासन के दावे की पोल खुली : पासवान
नयी दिल्ली: लोजपा नेता राम विलास पासवान ने पटना में हुए बम विस्फोटों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निंदा करते हुए आज कहा कि मुख्यमंत्री जनता को अपने सुशासन के दावे पर जवाब दें क्योंकि इस घटना ने प्रदर्शित कर दिया है कि जदयू के शासन के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था […]
नयी दिल्ली: लोजपा नेता राम विलास पासवान ने पटना में हुए बम विस्फोटों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निंदा करते हुए आज कहा कि मुख्यमंत्री जनता को अपने सुशासन के दावे पर जवाब दें क्योंकि इस घटना ने प्रदर्शित कर दिया है कि जदयू के शासन के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या है.
पासवान ने बताया कि बिहार में कभी भी इस तरह के विस्फोट देखने को नहीं मिले. इस घटना ने सुशासन के नीतीश के दावे की पोल खोल दी है.उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज ही पटना के गांधी मैदान में एक रैली को संबोधित किया है. एक के बाद एक छह विस्फोट रैली से कुछ ही मिनट पहले हुए, जिनमें पांच व्यक्ति मारे गये और 66 अन्य घायल हो गये.