सोनिया ने पटना विस्फोटों की निंदा की
नयी दिल्ली: पटना बम विस्फोटों पर गहरा क्षोभ और दुख व्यक्त करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि इस तरह की विध्वंसकारी और कायराना हरकत हमारे लोकतंत्र पर प्रहार करने के उद्देश्य से की जाती हैं विस्फोटों की निंदा करते हुए सोनिया ने कहा कि चाहे जिसने भी ये विस्फोट किये हैं, […]
नयी दिल्ली: पटना बम विस्फोटों पर गहरा क्षोभ और दुख व्यक्त करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि इस तरह की विध्वंसकारी और कायराना हरकत हमारे लोकतंत्र पर प्रहार करने के उद्देश्य से की जाती हैं
विस्फोटों की निंदा करते हुए सोनिया ने कहा कि चाहे जिसने भी ये विस्फोट किये हैं, उसे जल्द से जल्द दंडित किया जाना चाहिए. उन्होंने मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
कांग्रेस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सोनिया ने पटना में आज हुए विस्फोटों की भर्त्सना की है. क्षोभ और वेदना व्यक्त करते हुए सोनिया ने कहा कि हमारे लोकतंत्र पर प्रहार करने वाली इस तरह की विध्वंसकारी और कायराना हरकत के साजिशकर्ताओं को जल्द से जल्द दंडित किया जाना चाहिए.