मुरली मनोहर जोशी ने पटना रैली में विस्फोट की निंदा की

लखनऊ: भाजपा के वरिष्ठ नेता डा0 मुरली मनोहर जोशी ने आज पटना में मोदी की रैली में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस तरह की वारदात को लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए गंभीर खतरा बताया है. जोशी ने कहा कि किसी भी रैली में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 7:40 PM

लखनऊ: भाजपा के वरिष्ठ नेता डा0 मुरली मनोहर जोशी ने आज पटना में मोदी की रैली में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस तरह की वारदात को लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए गंभीर खतरा बताया है.

जोशी ने कहा कि किसी भी रैली में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होती हैं और पटना रैली में हुआ सिलसिलेवार बम विस्फोट सुरक्षा व्यवस्था में ढील का ही नतीजा है.

उन्होंने कहा कि देश आम चुनाव की तरफ बढ रहा है. निष्पक्ष चुनाव के लिस इस तरह की घटनाएं संकट पैदा करेंगी. विस्फोट की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि इसके पीछे कौन हैं और उनका इरादा क्या है.

जोशी ने रैली में बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को इस बात के लिए बधाई दी कि सिलसिलेवार बम विस्फोट के बावजूद रैली में कोई भगदड़ नहीं हुई रैली पूर्णत: अनुशासित हुई और एक आदर्श स्थापित किया. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिये कि सिलसिलेवार बम विस्फोट के पीछे क्या उद्देश्य था. बिहार और केंद्र सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच जल्द करानी चाहिये और दोषियों को दंडित करना सुनिश्चित किया जाना चाहिये.

Next Article

Exit mobile version