मोदी की रैली स्थल के पास विस्फोट पर आरएसएस ने हैरत जताई
कोच्चि: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पटना में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के सभा को संबोधित करने से पहले रैली स्थल के पास हुए सिलसिलेवार धमाकों पर हैरत जताई. विस्फोटों में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 66 अन्य घायल हो गए. एक वक्तव्य में आरएसएस ने आज यहां कहा, […]
कोच्चि: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पटना में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के सभा को संबोधित करने से पहले रैली स्थल के पास हुए सिलसिलेवार धमाकों पर हैरत जताई.
विस्फोटों में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 66 अन्य घायल हो गए. एक वक्तव्य में आरएसएस ने आज यहां कहा, ‘‘हम इसे राष्ट्रवादी ताकतों को आतंकित करने और डराने का खुल्लम-खुल्ला प्रयास देखते हैं.’’गौरतलब है कि आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज बैठक समाप्त हुई.
बैठक में इस घृणित प्रयास की निंदा की गई और इस बात का विश्वास जताया कि इस तरह के कायरतापूर्ण आतंकवादी कृत्यों के बावजूद राष्ट्रवादी ताकतों का संकल्प कमजोर नहीं होगा.वक्तव्य में कहा गया कि विस्फोट कार्यकारिणी के प्रस्ताव को उचित ठहराते हैं जिसमें देश में बढ़ती ‘जेहादी’ गतिविधियों पर गंभीर चिंता जताई गई है.