ठाणे : महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच शीत युद्ध जारी है. इसी क्रम में बुधवार को शिवसेना पर परोक्ष रुप से कटाक्ष करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद पर पाठ पढाए जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मूल्यों के साथ बडे हुए हैं.
कल्याण में निगम चुनाव के लिए सभाओं को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘हम आरएसएस की पाठशाला से हैं. हमें राष्ट्रवाद का पाठ मत पढाइए.” उन्होंने शिवसेना का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘आप हमें वफादारी सिखा रहे हो। हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढाने की जरुरत नहीं है. हमारा जन्म ही राष्ट्रवाद से हुआ है. कुछ बैठकों को बाधित करने से कोई राष्ट्रवादी नहीं हो जाता।” इस बार भाजपा और शिवसेना नगर निगम चुनाव अलग अलग लड रहे हैं.
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी पर व्यंग्यात्मक लहजे में निशाना साधते हुए शिवसेना ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात” पेश करते हुए देश की हालत को लेकर साफ परेशान प्रतीत हो रहे थे और वह आम आदमी की समस्याओं को दूर करने के लिए अकेले ही काफी कष्ट उठा रहे हैं.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक संपादकीय में कहा, ‘‘एक व्यक्ति आम लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कितना कष्ट उठा रहे हैं. वह भ्रष्टाचार, मुद्रास्फीति, आतंकवाद, राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और अपनी ही पार्टी के अक्सर बयान देने वाले लोगों से संघर्ष कर रहे हैं.” संपादकीय में कहा गया है, ‘‘इन सबके मध्य वह विदेशों के दौरे पर भी होते हैं और लंबित कार्यों को पूरा करते हैं. उसके बाद वापस लौटकर आम आदमी की समस्याओं का समाधान करते हैं. उन्होंने (मोदी) बिहार चुनाव का भार भी अपने उपर ले लिया है.” मोदी ने अशोक चक्र युक्त स्वर्ण मुद्राएं भी जारी करने की घोषणा की है.