इंद्राणी को डेंगू नहीं
मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का जे. जे. अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने आज बताया कि इंद्राणी डेंगू से संक्रमित नहीं है. प्लेटलेट्स का स्तर गिरने के कारण कल 43 वर्षीय पूर्व मीडिया कार्यकारी को भायखला महिला कारागार से सरकारी अस्पताल लाया गया था. अस्पताल के डीन […]
मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का जे. जे. अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने आज बताया कि इंद्राणी डेंगू से संक्रमित नहीं है. प्लेटलेट्स का स्तर गिरने के कारण कल 43 वर्षीय पूर्व मीडिया कार्यकारी को भायखला महिला कारागार से सरकारी अस्पताल लाया गया था. अस्पताल के डीन टी. पी. लहाणे ने आज बताया कि इंद्राणी के प्लेटलेट्स की संख्या में कमी जरुर आई है लेकिन उनके डेंगू से पीडित होने की पुष्टि नहीं हुई है.
उन्होंने बताया कि उनमें डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है और डेंगू के लिए की गई जांच के नतीजे नकारात्मक रहे. लहाणे ने बताया कि अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद उनके प्लेटलेट्स के स्तर में सुधार हुआ है. कभी कभी बुखार के कारण भी प्लेटलेट्स के स्तर में कमी आ जाती है जो जरुरी नहीं है कि डेंगू ही हो. लहाणे ने बताया कि इंद्राणी को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने का फैसला आज शाम उनके समुचित चिकित्सकीय परीक्षण और उनके प्लेटलेट्स की जांच के बाद उनका इलाज कर रहे डॉक्टर लेंगे. इंद्राणी तकरीबन एक सप्ताह से बुखार और बदन दर्द की समस्या से जूझ रही हैं.
जेल अधिकारियों ने कल यहां मजिस्टे्रट अदालत में सूचित किया था कि इंद्राणी के डेंगू से संक्रमित होने की आशंका है क्योंकि उनके प्लेटलेट्स की संख्या गिरकर 65,000 हो गई है. सीबीआई की ओर से इंद्राणी के आवाज के नमूने की मांग को लेकर दायर याचिका के मद्देनजर मजिस्ट्रेट आर वी अदोने ने कल जेल अधिकारियों को उन्हें पेश करने का निर्देश दिया था.