भोपाल : घर में घुसा बाघ, वन विभाग पकड़ने में नाकाम
भोपाल : बाघ को लेकर सुर्खियों को रहने वाले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आज फिर से बाघ को लेकर सुर्खियों में है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार निशांतपुर स्थित नवीबाग कृषि अभियांत्रिकी संस्थान परिसर में एक बाघ सुबह पांच बजे देखा गया. सबसे पहले बाघ एक खाली क्वार्टर में घुसा. उसके बाद बाघ को एक […]
भोपाल : बाघ को लेकर सुर्खियों को रहने वाले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आज फिर से बाघ को लेकर सुर्खियों में है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार निशांतपुर स्थित नवीबाग कृषि अभियांत्रिकी संस्थान परिसर में एक बाघ सुबह पांच बजे देखा गया. सबसे पहले बाघ एक खाली क्वार्टर में घुसा. उसके बाद बाघ को एक अन्य क्वार्टर की छत पर देखा गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही वन विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. वन विभाग के कर्मचारी करीब सुबह नौ बजे कॉलोनी में पहुंचे है तब से दोपहर तक बाघ को पकड़ने की तमाम कोशिशे बेहार हो रही हैं.
अनुमान लगाया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम को संपर्क किया है जो बाघ को पकड़ने के लिए वहां से चल चुकी है. अनुमान यह भी है कि करीब 7 साल का यह नर बाघ पिछले जून से रायसेन जिले में स्थित गीदगढ़ के जंगलों में घूमता देखा जा रहा था. इस समय भोपाल से सटे कलियासोत में एक अन्य बाघ का मूवमेंट चल रहा है, लिहाजा वन विभाग का पूरा फोकस दूसरे बाघ पर था और यह बाघ घुमते हुए भोपाल के निशांतपुर आ गया.
वन विभाग के अनुसार, इस बाघ ने तीन दिन पहले गीदगढ़ में शिकार किया था. अपने विधानसभा क्षेत्र में बाघ की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक विश्वास सारंग भी वहां पहुंच गये हैं. विधायक भीड़ को बाघ से दूर रहने की हिदायत दे रहे हैं.