20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटा राजन को पकड़ना बड़ी सफलता नहीं, असल चुनौती दाऊद : आर के सिंह

नयी दिल्ली : पूर्व गृह सचिव और भारतीय जनता पार्टी के सांसद आर के सिंह ने छोटा राजन की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, यह अच्छा है कि छोटा राजन को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन सरकार के लिए बड़ी सफलता तब होगी, जब दाऊद इब्राहिम मारा […]

नयी दिल्ली : पूर्व गृह सचिव और भारतीय जनता पार्टी के सांसद आर के सिंह ने छोटा राजन की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, यह अच्छा है कि छोटा राजन को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन सरकार के लिए बड़ी सफलता तब होगी, जब दाऊद इब्राहिम मारा जाये या उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सरकार के लिए असल चुनौती दाऊद इब्राहिम को पकड़ना है. दाऊद को पकड़ कर लाना इतना आसान नहीं है आईएसआई उसे मदद कर रही है, पाकिस्तान उसके साथ खड़ा है. उसे यहां लाना आसान नहीं होगा उसके लिए बड़ा अभियान चलाना होगा.
आर के सिंह ने कहा यह संभव है कि छोटा राजन इसलिए भी आत्मसमर्पण के लिए तैयार हुआ कि उसे दाऊद इब्राहिम से खतरा था. बाहर वह अपनी पकड़ पहले जितना मजबूत नहीं रख पाया था अपनी जान बचाने के लिए भी वह आत्मसमर्पण कर सकता है , इससे इनकार नहीं किया जा सकता. आरके सिंह ने कहा, यह मुंबई पुलिस के लिए भी चुनौती होगी कि वह छोटा राजन को पूरी सुरक्षा मुहैया कराये.
इंडोनेशिया पुलिस के कब्जे में कैद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से करीब 6 घंटे तक पूछताछ हुई. पूछताछ के बाद एक बार फिर छोटा राजन को जेल भेज दिया गया. उधर मुंबई पुलिस छोटा राजन पर डोजियर सौंपने के लिए दिल्ली आ गयी है. सीबीआई की टीम यही डोजियर लेकर इंडोनेशिया जाएगी. सरकार छोटा राजन के समर्पण की तैयारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें