Advertisement
छोटा राजन ने सरकार से कहा, मेरी जान को खतरा
नयी दिल्ली : छोटा राजन ने बाली पुलिस के माध्यम से भारत सरकार को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उसने लिखा है कि मेरी जान को खतरा है. जब से मैं पकड़ा गया हूं तब से यहां मेरी सेहत का भी ध्यान नहीं रखा गया .ठीक से खाने को नहीं दिया गया है. छोटा राजन […]
नयी दिल्ली : छोटा राजन ने बाली पुलिस के माध्यम से भारत सरकार को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उसने लिखा है कि मेरी जान को खतरा है. जब से मैं पकड़ा गया हूं तब से यहां मेरी सेहत का भी ध्यान नहीं रखा गया .ठीक से खाने को नहीं दिया गया है. छोटा राजन को अपनी सुरक्षा की चिंता इसलिए भी सता रही है क्योंकि उसे छोटे मोटे अपराधियों के साथ रखा जा रहा है. उसे डर है कि कोई भी अपराधी उस पर हमला कर सकता है.
छोटा राजन अपनी सुरक्षा को लेकर इसलिए भी चितिंत है क्योंकि दाऊद इब्राहिम उसे कब से मारना चाह रहा है और हर बार वह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा है लेकिन अब छोटा राजन को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है. इस चिट्ठी में गौर करने वाली बात यह भी है कि छोटा राजन ने चिट्ठी के नीचे मोहन कुमार के नाम से हस्ताक्षर किया है. जब इंटरपोल ने उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास मोहन कुमार के नाम का पास्पोर्ट था. छोटा राजन अपनी गिरफ्तारी के बाद कई तरह का बयान दे चुका है. गिरफ्तारी के बाद से उसकी कई तस्वीरें भी सार्वजनिक हुई है.
बाली पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. छोटा राजन का बयान भी सामने आया कि वह किसी से नहीं डरता लेकिन अपनी सुरक्षा को लेकर छोटा राजन की चिंता उसके डर को भी सार्वजनिक कर रही है. दूसरी तरफ भारत सरकार भी छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी कर रही है. महाराष्ट्र सरकार भी कई मामलों में छोटा राजन के रिमांड की मांग कर सकती है. महाराष्ट्र सरकार के लिए भी राजन की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है. दाउद के कई गुर्गे मुंबई में हैं ऐसे में छोटा राजन की जान को मुंबई में ज्यादा खतरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement