छोटा राजन: काम करने को तैयार मुंबई पुलिस
मुंबई : मुंबई पुलिस अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से जुड़े सभी मामलों से निपटने के लिए तैयार है और उसने इस संबंध में उठाये गये कदमों से केंद्रीय गृह मंत्रालय को अवगत कराया. मुंबई के पुलिस आयुक्त जावेद अहमद ने यहां इंडिया टुडे कांक्लेव को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि उसे हमारे […]
मुंबई : मुंबई पुलिस अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से जुड़े सभी मामलों से निपटने के लिए तैयार है और उसने इस संबंध में उठाये गये कदमों से केंद्रीय गृह मंत्रालय को अवगत कराया. मुंबई के पुलिस आयुक्त जावेद अहमद ने यहां इंडिया टुडे कांक्लेव को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि उसे हमारे रेड कॉर्नर नोटिस पर गिरफ्तार किया गया है और वह कई मामलों में वांछित है.
मुंबई पुलिस विभिन्न अपराधों में उसके शामिल रहने से जुडे सभी मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.’ हालांकि उन्होंने श्रोताओं के इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या इस घटनाक्रम से भारत में सर्वाधिक वांछित दाउद इब्राहिम की गिरफ्तारी हो सकती है. मुंबई अपराध शाखा के एक अधिकारी ने आज राजन द्वारा किये गये अपराधों पर दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया से केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों को अवगत कराया.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुम्बई पुलिस से उन अपराधों के बारे में एक विस्तृत दस्तावेज तैयार करने के लिए कहा है जिन्हें गिरफ्तार किये गए भगोडे छोटा राजन ने भारत में अंजाम दिया, जहां वह 75 से अधिक मामलों में वांछित है. इसमें खोजी पत्रकार जे डे की हत्या में उसकी संदिग्ध भूमिका भी शामिल है. निर्देशों के बाद अपराध शाखा ने 55 वर्षीय सरगना के अपराध इतिहास को तैयार करने के लिए एक टीम का गठन किया है. छोटा राजन दो दशक से फरार था.
जब पूछा गया कि क्या संबंधित अधिकारी को दस्तावेजों के साथ दिल्ली जाना है, इस पर मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने कोई ब्योरा नहीं दिया. हालांकि घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक अन्य अधिकारी के अनुसार एक बड़ा डोजियर तैयार करने में समय लगेगा लेकिन मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा का एक दस्ता उस दल का हिस्सा होगा जो राजन को लाने के लिए इंडोनेशिया के बाली जाएगा.
एक समय आतंकवादी एवं अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम का विश्वासपात्र रहा राजन हत्या और जबरन वसूली से लेकर तस्करी और मादक पदार्थ तस्करी तक बड़ी संख्या में अपराधिक मामलों में वांछित है. जिन मामलों में राजन की संलिप्तता का संदेह है उनमें जून 2011 में पत्रकार जे डे की हत्या भी शामिल है.
राजन जिन 75 मामलों का सामना कर रहा है, उनमें से चार टाडा, एक पोटा और 20 से अधिक मामले मकोका कानून के तहत दर्ज हैं. राजन के खिलाफ 75 से अधिक मामलों के रिकार्ड संकलित करने के अलावा एक पुलिस टीम प्रत्येक उस मामले का फाइन प्रिंट, मौजूद सबूत और विभिन्न अदालतों में प्रत्येक मामले की स्थिति का दस्तावेजीकरण कर रही है, जो न केवल मुम्बई शहर के हैं बल्कि नवी मुम्बई और पुणे में भी दर्ज हैं.
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा का नेतृत्व कर रहे कुलकर्णी ने कहा कि दस्तावेज राज्य सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय को दिये जाएंगे, जिनका अंग्रेजी में और इंडोनेशिया की आधिकारिक भाषा बहासा इंडोनेशिया में अनुवाद करने के बाद उन्हें राजन की वापसी के लिए इंडोनेशियाई अधिकारियों को सौंपा जाना है.