नयी दिल्ली: सोशल साइट फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने आज कुछ सांसदों और उद्योगपतियों के साथ दोपहर के भोजन पर विवादास्पद नेट निरपेक्षता और शून्य-रेटिंग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग :डीआईपीपी: के सचिव अमिताभ कांत, सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन अनुराग ठाकुर, दूरसंचार विभाग के सचिव राकेश गर्ग, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, सांसद राजीव चंद्रशेखर और उद्योग संगठन फिक्की के महासचिव ए. दीदार सिंह शामिल थे. सिहं ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुये कहा, ‘‘जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें प्रौद्योगिकी की भूमिका, इंटरनेट तक पहुंच बढाने के लिये नियमन और नीति शामिल हैं….इसके अलावा नेट निरपेक्षपता और शून्य रेटिंग से जुडे अहम मुद्दे और चिंताओं के साथ साथ इंटरनेट डॉट ओआरजी और फ्री बेसिक्स पर भी चर्चा हुई.”
Advertisement
जुकरबर्ग ने सांसद के साथ नेट निरपेक्षता के मुद्दे पर चर्चा की
नयी दिल्ली: सोशल साइट फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने आज कुछ सांसदों और उद्योगपतियों के साथ दोपहर के भोजन पर विवादास्पद नेट निरपेक्षता और शून्य-रेटिंग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग :डीआईपीपी: के सचिव अमिताभ कांत, सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति […]
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और ई-गवनेंर्स को लेकर भी चर्चा हुई. फेसबुक और फ्री-बेसिक्स :इससे पहले इंटरनेट डॉट ओआरजी: कंपनी द्वारा की गई एक पहल है जिसके तहत विकासशील देशों को आधारभूत इंटरनेट सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई. कंपनी की इस पहल को लेकर उसे इस क्षेत्र पर नजर रखने वालों की आलोचना झेलनी पडी. उनका कहना था कि इस सुविधा से नेट निरपेक्षता का उल्लंघन हो रहा है.
नेट निरनपेक्षता का सिद्धांत कहता है कि इंटरनेट के प्रवाह में किसी भी कंपनी अथवा इकाई को दूरसंचार कंपनियों जैसे सेवा प्रदाताओं को भुगतान के आधार पर कोई प्राथमिकता नहीं मिलनी चाहिये. सिंह ने कहा, ‘‘मार्क जुकरबर्ग ने ज्यादातर सवालों का जवाब दिया. उन्होंने अगले एक अरब लोगों तक इंटरनेट पहुंच सुनिश्चित करने और भारत के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता जताई . इन एक अरब लोगों में करीब 25 करोड भारतीय होंगे.”
भारत में 30 करोड लोग इंटरनेट से जुडे हैं लेकिन यहां ऐसे लोगों की संख्या भी सबसे अधिक है :करीब एक अरब: जिनकी इंटरनेट सुविधा तक पहुंच नहीं है. बैठक के बाद अमिताभ कांत ने फेसबुक और माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर युवा अरबपति जुकरबर्ग के साथ सेल्फी पोस्ट की. तृणमूल कांग्रेस के ओ‘ब्रायन ने भी भोजन पर हुई चर्चा के बारे में ट्विटर पर कहा, ‘‘मार्क जुकरबर्ग ने तीन सांसदों सहित 12 लोगों के साथ दोपहर के भोजन पर चर्चा की. नेट निरपेक्षता और अन्य मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई. उसके बाद 10 मिनट की बैठक हरेक के साथ अलग अलग,” जुकरबर्ग दूसरी बार भारत की यात्रा पर पहुंचे हैं. कल उनहोंने दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज सुनील भारती मित्तल से बातचीत की और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली में टाउनहॉल आयोजन में भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement