चीन-पाक सीमा के पास रेल चलायेगा भारत

नयी दिल्ली : चीन और पाकिस्तान से मिलनेवाली चुनौतियों से निबटने की तैयारी के तहत भारत इन दोनों देशों के पास 14 सामरिक रेल लाइनें बिछाने की योजना बना रहा है, ताकि सैनिकों की सुगमता और तेजी से आवाजाही हो सके. सूत्रों ने बताया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास बनायी जा रही 73 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 8:30 AM

नयी दिल्ली : चीन और पाकिस्तान से मिलनेवाली चुनौतियों से निबटने की तैयारी के तहत भारत इन दोनों देशों के पास 14 सामरिक रेल लाइनें बिछाने की योजना बना रहा है, ताकि सैनिकों की सुगमता और तेजी से आवाजाही हो सके.

सूत्रों ने बताया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास बनायी जा रही 73 सड़कों के अलावा इन रेल लाइनों के निर्माण की योजना है. उन्होंने बताया कि 14 रेल लाइनों में 12 का सर्वेक्षण पूरा हो गया है. जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में इन रेल लाइनों को बनाने की योजना है.

सूत्रों ने बताया कि 73 सड़कों की कुल लंबाई 3,812 किलोमीटर है जिसमें से 61 सड़कों के तहत 3,404 किलोमीटर सड़कें बनाने का कार्य सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को सौंपा गया है. 61 सड़कों में 27 सड़कें अरुणाचल प्रदेश में, जम्मू कश्मीर में 12, उत्तराखंड में 14, हिमाचल प्रदेश में पांच और सिक्किम में तीन सड़कें बनायी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि 17 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि 73 सड़कों में 12 का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version