मुजफ्फरनगर का बदला है पटना ब्लास्ट
नयी दिल्ली : गिरफ्तार संदिग्ध ने पूछताछ के दौरान बताया कि पटना में हुए बम धमाके मुजफ्फरनगर दंगे का बदला था. यह खुलासा गिरफ्तार संदिग्ध इम्तियाज ने पुलिस पूछताछ के दौरान किया. पुलिस बम ब्लास्ट के बारे में लगातार जांच में लग गयी है. इधर गृहमंत्रालय के हवाले से खबर है कि बम ब्लास्ट की […]
नयी दिल्ली : गिरफ्तार संदिग्ध ने पूछताछ के दौरान बताया कि पटना में हुए बम धमाके मुजफ्फरनगर दंगे का बदला था. यह खुलासा गिरफ्तार संदिग्ध इम्तियाज ने पुलिस पूछताछ के दौरान किया. पुलिस बम ब्लास्ट के बारे में लगातार जांच में लग गयी है. इधर गृहमंत्रालय के हवाले से खबर है कि बम ब्लास्ट की आशंका को लेकर पहले ही अलर्ट कर दिया गया था. केवल बिहार सरकार को ही नहीं बल्कि पूरे देश में अलर्ट कर दिया गया था. गृहमंत्रालय की ओर से यहअलर्ट24 सितंबर को ही कर दी गयी थी. मंत्रालय ने पहले ही मोदी को लेकर सभी राज्यों को आगाह कर दिया गया था, सूत्रों के हवाले से यह खबर भी है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकियों से खतरा है.
गृहमंत्रालय की ओर से पहले ही बताया गया था कि रैली में खतरा हो सकता है. खतरे को देखते हुए ही सुरक्षा दोगुनी की गयी थी. इस खबर के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सुरक्षा में हुए चुक के लिए सवाल खड़े हो गये हैं. नीतीश ने धमाके के बाद कहा था कि उन्हें खतरे की आशंका नहीं थी.
गौरतलब हो कि कल पटना में आठ सीरियल बम ब्लास्ट हुए, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी. कल पटना में मोदी की हुंकार रैली थी और रैली में भाग लेने के लिए लाखों लोग गांधी मैदान में मौजूद थे.
* सबसे पहले ईंट व्यापारी के फोन पर आयी थी ब्लास्ट की खबर!
पटना में रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट की तैयारी बहुत दिनों से चल रही थी. इसका खुलासा शाहजहांपुर के अक्षत ने किया. अक्षत के फोन पर बकरीद वाले दिन दो फोन कॉल आये थे जिसमें बात करने वाले शख्स ने कहा था, जल्द ही खुशखबरी मिलेगी. तैयारी पूरी है. अक्षत ने इसकी सूचना शाहजहांपुर की पुलिस को भी दी थी. अक्षत एक ईंट व्यापारी हैं.