शिवराज ने कहा, पटना बम ब्‍लास्‍ट की तह में जाकर जांच हो

इंदौर : प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली से पहले कल पटना में सीरियल ब्‍लास्‍ट की गहराई से जांच की मांग की है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इन विस्फोटों के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री की सुरक्षा के इंतजामों को और चाक-चौबंद किया जाना चाहिये. शिवराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 11:39 AM

इंदौर : प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली से पहले कल पटना में सीरियल ब्‍लास्‍ट की गहराई से जांच की मांग की है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इन विस्फोटों के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री की सुरक्षा के इंतजामों को और चाक-चौबंद किया जाना चाहिये.

शिवराज ने कल देर रात यहां संवाददाताओं से कहा, पटना में हुए बम विस्फोट निंदनीय हैं. तह में जाकर इन धमाकों की जांच होनी चाहिये और अपराधियों को दंडित किया जाना चाहिये. उन्होंने कहा, मोदी देश के लोकप्रिय नेता हैं. अब उनकी सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिये. उनके सुरक्षा इंतजामों को और चाक-चौबंद किया जाना चाहिये.

शिवराज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर भी सवाल उठाये, जिसमें उन्होंने एक भारतीय गुप्तचर अधिकारी से बातचीत के हवाले से कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने मुजफ्फरनगर के ऐसे 10.15 दंगा पीड़ित युवकों को बरगलाना शुरु कर दिया है जिनके भाई-बहन सांप्रदायिक हिंसा में मारे गये हैं.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, आखिर राहुल को ऐसी खुफिया सूचनाएं किस हैसियत से दी जा रही हैं. क्या राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता का कोई समानांतर केंद्र चल रहा है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इस मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिये. शिवराज की महत्वाकांक्षी जन आशीर्वाद यात्रा कल रात इंदौर जिले के राउ विधानसभा क्षेत्र में खत्म हुई. यह चुनावी यात्रा 22 जुलाई को नजदीकी धार्मिक शहर उज्जैन से शुरु हुई थी.

उन्होंने कहा, इस यात्रा में मिले अभूतपूर्व जन समर्थन के आधार पर मैं कह सकता हूं कि हम इस बार रिकॉर्डतोड़ बहुमत से सूबे में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया कि 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें भाजपा को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version