पटना बम धमाके : नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी

महराजगंज : बिहार की राजधानी पटना में हुए श्रंखलाबद्ध बम धमाकों के मद्देननजर उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले से सटी नेपाल सीमा पर चौकसी के प्रबन्ध और कड़े कर दिये गये हैं. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सेनानायक के. एस. बनखोठी ने आज यहां बताया कि पटना बम धमाकों के मद्देनजर सोनौली समेत नेपाल सीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 12:39 PM

महराजगंज : बिहार की राजधानी पटना में हुए श्रंखलाबद्ध बम धमाकों के मद्देननजर उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले से सटी नेपाल सीमा पर चौकसी के प्रबन्ध और कड़े कर दिये गये हैं.

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सेनानायक के. एस. बनखोठी ने आज यहां बताया कि पटना बम धमाकों के मद्देनजर सोनौली समेत नेपाल सीमा से जुड़ी सभी चौकियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही राष्ट्रविरोधी तत्वों को रोकने लिये संवेदनशील इलाकों में गश्त और बढ़ा दी गयी है.

गौरतलब है कि पटना में कल हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी थी तथा 80 अन्य घायल हो गये थे. इस वारदात के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में पहले ही अलर्ट घोषित किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version