कोल इंडिया हिस्सेदारी की बिक्री नवंबर या दिसंबर में
नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी की बिक्री नवंबर या दिसंबर में की जा सकती है.कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘संभव है कि कोल इंडिया में हिस्सेदारी नवंबर या दिसंबर में बेची जाए.’’ उन्होंने कहा ‘‘आपको तो पता होगा कि कोल इंडिया के […]
नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी की बिक्री नवंबर या दिसंबर में की जा सकती है.कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘संभव है कि कोल इंडिया में हिस्सेदारी नवंबर या दिसंबर में बेची जाए.’’
उन्होंने कहा ‘‘आपको तो पता होगा कि कोल इंडिया के चेयरमैन इसी उद्देश्य से विदेश गए हैं.’’कोल इंडिया की हिस्सेदारी की बिक्री के लिए विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विनिवेश विभाग ने जर्मनी और ब्रिटेन समेत पांच देशों में रोड-शो का आयोजन शुरु किया है. यह रोड-शो पिछले सप्ताह शुरु हुआ. इसी बीच इसके विनिवेश कार्यक्रम के खिलाफ कोल इंडिया के कर्मचारियों ने दिसंबर में हड़ताल की धमकी दी है.