आरुषि मामला: बचाव पक्ष की अखिरी दलीलों पर कल होगी सुनवाई

गाजियाबाद: आरुषि.हेमराज दोहरे हत्या मामले में बचाव पक्ष की अंतिम दलीलों पर कल सीबीआई अदालत में सुनवाई होगी. इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख कल तय हुई है.बचाव पक्ष को आज अपनी दलीलें पेश करनी थीं ,लेकिन एक वकील के निधन के कारण श्रद्धांजलि की घोषणा के कारण मामले को नहीं लिया जा सका. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 4:59 PM

गाजियाबाद: आरुषि.हेमराज दोहरे हत्या मामले में बचाव पक्ष की अंतिम दलीलों पर कल सीबीआई अदालत में सुनवाई होगी. इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख कल तय हुई है.बचाव पक्ष को आज अपनी दलीलें पेश करनी थीं ,लेकिन एक वकील के निधन के कारण श्रद्धांजलि की घोषणा के कारण मामले को नहीं लिया जा सका.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्याम लाल की अदालत ने अब मामले की सुनवाई की अगली तारीख 29 अक्तूबर निर्धारित की है.

राजेश और नुपूर तलवार के वकील मनोज सिसोदिया ने कहा कि एक वकील के निधन के कारण वकील संघ ने एक दिन के शोक की घोषणा की जिसके कारण आरुषि हेमरात हत्या मामले में अंमित दलीलें पेश करने की प्रक्रिया शुरु नहीं हो सकी.अदालत ने अब इस मामले की सुनवाई 29 अक्तूबर को निर्धारित कर दी है.

Next Article

Exit mobile version