महिला एसपीजी करेगी सोनिया की सुरक्षा

नयी दिल्ली : स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (एसपीजी) एक खास टुकड़ी सिर्फ महिला सुरक्षाकर्मियों की बनाने जा रही है. इसमें सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स (सीआइएसएफ) की चुनी हुईं ऑफिसर ली जायेंगी. यह टुकड़ी खास तौर से सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका की सुरक्षा के लिए लगायी जायेगी. एसपीजी गांधी परिवार के अलावा वर्तमान और पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

नयी दिल्ली : स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (एसपीजी) एक खास टुकड़ी सिर्फ महिला सुरक्षाकर्मियों की बनाने जा रही है. इसमें सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स (सीआइएसएफ) की चुनी हुईं ऑफिसर ली जायेंगी. यह टुकड़ी खास तौर से सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका की सुरक्षा के लिए लगायी जायेगी.

एसपीजी गांधी परिवार के अलावा वर्तमान और पूर्व प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करती है. फिलहाल इसकी सुरक्षा कवच में प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, सोनिया गांधी और उनके बच्चे आदि शामिल हैं. साथ ही यह स्पेशल फोर्स प्रधानमंत्री की पत्नी गुरशरण कौर की भी सुरक्षा व्यवस्था में लगेगा. सीआइएसएफ में करीब पांच हजार महिला कर्मी हैं.

इनमें से काफी दिल्ली मेट्रो, एयरपोर्ट आदि पर तैनात हैं. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप में 35 साल तक की कर्मी ही तैनात की जायेंगी. इसके लिए चयन प्रक्रि या शुरू कर दी गयी है. फिलहाल मायावती और जयललिता की सुरक्षा के लिए तैनात नेशनल सिक्युरिटी गार्डस (एनएसजी) में भी महिलाएं हैं.

Next Article

Exit mobile version