नयी दिल्ली : माकपा ने आज भाजपा प्रमुख अमित शाह को उनकी ‘पटाखे’ संबंधी टिप्पणी को लेकर आडे हाथ लिया और कहा कि जब राजग बिहार विधानसभा चुनाव में हारेगा तो पूरे भारत में पटाखे छोडे जाएंगे. पार्टी ने साथ ही कहा कि भाजपा नेता को अपनी पार्टी की ‘निश्चित ‘ हार का ‘सांप्रदायिकरण’ करना बंद कर देना चाहिए. पार्टी ने शाह पर बिहार का अपमान करने का भी आरोप लगाया. माकपा नेता प्रकाश करात के हवाले से पार्टी ने ट्विट किया, ‘अमित शाह जब आप बिहार में हारेंगे तो पूरे भारत में पटाखे छोडे जाएंगे. अपनी निश्चित हार का सांप्रदायिकरण बंद करो.’
गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार में एक रैली को सांबोधित करते हुए कहा था कि यदि हम गलती से चुनाव हार गए तो इस बार पटाखा पाकिस्तान में फूटेगा. इसलिए सबको सतर्क हो जाना है और पाकिस्तान में पटाखा फूटने का मौका नहीं देना है. अमित शाह ने एक बार फिर नीतीश के गठजोड़ पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश के एक कंधे पर लालू दूसरे पर बारह हजार करोड़ की घोटालेवाली कांग्रेस पार्टी बैठी है.
अमित शाह ने कहा कि भारत का पश्चिमी हिस्सा तेजी से विकास कर रहा है, वहीं पूर्वी हिस्सा विकास के रास्ते से भटक गया है. बिहार के बारह करोड़ और यूपी के 18 करोड़ लोगों को विकास के रास्ता पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिबद्ध हैं. यही कारण है कि एक लाख पैसठ हजार करोड़ का पैकेज मोदी सरकार ने बिहार को दिया है, लेकिन नीतीश कुमार कहते हैं कि हमें केंद्र से कोई सहयोग नहीं चाहिए और हम अपने बलबूते विकास कर लेंगे. जबकि यह पैसा पीएम का नहीं बल्कि दिल्ली के खजाने पर बिहारियों का हक है. वही हक पैकेज के माध्यम से बिहार को दिया गया है.