राजग में शामिल नहीं होंगे:मुफ्ती

श्रीनगर : विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी)ने आज कांग्रेस से संपर्क करने का प्रयास करते हुए कहा कि वह पीडीपी की ‘‘स्वाभाविक सहयोगी’’ है. अगले लोकसभा चुनावों पर नजर रखते हुए पार्टी ने भाजपा नीत राजग में शामिल होने की बात से इंकार किया. पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा, ‘‘ राजग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 7:28 PM

श्रीनगर : विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी)ने आज कांग्रेस से संपर्क करने का प्रयास करते हुए कहा कि वह पीडीपी की ‘‘स्वाभाविक सहयोगी’’ है. अगले लोकसभा चुनावों पर नजर रखते हुए पार्टी ने भाजपा नीत राजग में शामिल होने की बात से इंकार किया. पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा, ‘‘ राजग के साथ कोई गठबंधन नहीं है. कांग्रेस हमारी स्वाभाविक सहयोगी है.’’ उनसे सवाल किया गया था कि उनकी पार्टी किस खेमे में शामिल होने को तरजीह देगी. उन्होंने कहा, ‘‘ पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार का कार्यकाल (2002 से 2008) जम्मू कश्मीर के लिए स्वर्णिम काल था.’’ कांग्रेस का अभी नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन है और जम्मू कश्मीर में इसी गठबंधन की सरकार है.

सईद ने हालांकि अटल बिहारी वाजपेयी नीत पूर्व राजग सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उसने 2003 में शुरु ‘‘मरहम वाली’’ नीति का समर्थन किया था. उन्होंने राजग सरकार के कार्यकाल में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को चौड़ा किए जाने की अनुमति देने के लिए भी पूर्व राजग सरकार की सराहना की.सईद ने राज्य का उदारतापूर्वक समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि केंद्र ने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए सभी मांगों को स्वीकार कर लिया. उन्होंने नवंबर 2004 में घोषित 24,000 करोड़ रुपये की पुनर्निर्माण योजना का भी जिक्र किया. जब उनसे वाजपेयी नीत भाजपा और नरेंद्र मोदी के तहत भाजपा पर अपनी राय देने को कहा गया,तो सईद ने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे वाजपेयी के साथ काम करने का अनुभव है, जब वह प्रधानमंत्री थे. लेकिन मेरा मोदी के साथ काम करने का कोई अनुभव नहीं है.’’

Next Article

Exit mobile version