आईएम का फरार आतंकी उस्मानी गिरफ्तार

मुम्बई : मुंबई की एक अदालत से फरार होने के बाद एक महीने से अधिक समय तक पुलिस को चकमा देने वाले इंडियन मुजाहिदीन के कथित आंतकी अफजल उस्मानी को आज उत्तरप्रदेश में एक रेलवे स्टेशन से बाहर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह नेपाल भागने की तैयारी कर रहा था. महाराष्ट्र एटीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 7:32 PM

मुम्बई : मुंबई की एक अदालत से फरार होने के बाद एक महीने से अधिक समय तक पुलिस को चकमा देने वाले इंडियन मुजाहिदीन के कथित आंतकी अफजल उस्मानी को आज उत्तरप्रदेश में एक रेलवे स्टेशन से बाहर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह नेपाल भागने की तैयारी कर रहा था. महाराष्ट्र एटीएस ने इस आशय की जानकारी दी है.

महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख राकेश मारिया ने कहा कि साल 2008 के अहमदाबाद बम विस्फोट मामले में आरोपी को कल साढे तीन बजे रुपायडिहा रेलवे स्टेशन के बाहर गिरफ्तार किया गया.मारिया ने कहा कि उस्मानी को पकड़ने में तब सफलता मिली जब उसके भांजे जावेद नूरुल हसन खान को एटीएस ने 25 अक्तूबर को उपनगरीय कुर्ला से पकड़ा. इसने ही उस्मानी को मुम्बई से बाहर भागने में मदद की थी. वर्ष 2008 में हुए अहमदाबाद बम धमाकों का आरोपी उस्मानी 20 सितंबर को पेशी के दौरान मकोका अदालत से फरार हो गया था.

Next Article

Exit mobile version