आजम ने गोवध पर रोक के लिए कानून बनाने की मांग की
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने मांग की है कि गोवध पर रोक ओर गोमांस तथा गोवंश मुद्दे पर ‘‘गैर..जिम्मेदाराना बयान’ देने से लोगों को रोकने के लिए केंद्र को एक प्रभावी कानून बनाना चाहिए. गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज को कल भेजे एक पत्र में खान ने अपनी डेयरी के […]
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने मांग की है कि गोवध पर रोक ओर गोमांस तथा गोवंश मुद्दे पर ‘‘गैर..जिम्मेदाराना बयान’ देने से लोगों को रोकने के लिए केंद्र को एक प्रभावी कानून बनाना चाहिए. गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज को कल भेजे एक पत्र में खान ने अपनी डेयरी के लिए एक गाय भेंट करने पर उन्हें धन्यवाद दिया और ‘‘गोवध पर रोक के लिए एक कानून के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने का’ उनसे अनुरोध किया. खान ने अपनी डेयरी में एक गाय रखने की इच्छा व्यक्त की थी. इसके बाद हिन्दू संत ने उन्हें एक काली गाय भेंट की थी.
उन्होंने मांग की, ‘‘गाय को विवाद या चर्चा का विषय नहीं बनाया जाना चाहिए.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘गोमांस तथा गोवंश मुद्दे पर गैर..जिम्मेदाराना बयान देने से लोगों को रोकने के लिए केंद्र को एक नया कानून बनाना चाहिए.’ उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण और शहरी विकास मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को आवारा पशुओं को शरण देने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए तथा गोवंश के मृत मवेशियों की बिक्री पर रोक के लिए कदम उठाया जाना चाहिए.’