नयी दिल्ली : यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए उत्तर रेलवे ने वैष्णों देवी कटरा स्टेशन के लिए विशेष रेल चलाने की योजना बनाई है जो तीन नवंबर से शुरु होगी. उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नयी दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-नयी दिल्ली एसी एक्सप्रेस सप्ताह में दो बार चलेगी.
तीन नवंबर से 17 नवंबर के बीच यह रेल सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से सवेरे सात बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और उसी दिन रात आठ बजकर 20 मिनट पर श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी.
लौटते समय यह ट्रेन श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्टेशन से मंगलवार और शुक्रवार को दो नवंबर से 16 नवंबर के बीच चलेगी. यह सवेरे पांच बजकर 40 मिनट पर वहां से चलेगी और उसी दिन शाम को पांच बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. इस रेल में एक्जीक्यूटिव क्लास और एसी चेयर कार डिब्बे भी होंगे. इस रेलयात्रा के दौरान यात्री दिन के समय में कश्मीर की वादियों को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे.