कैदियों से मारपीट के बाद छोटा राजन अलग सेल में शिफ्ट

नयी दिल्‍ली : इंडोनेशिया में पकड़े गये छोटा राजन का झगड़ा कैदियों के साथ हो गया. पुलिस ने उसकी सुरक्षा के मद्देनजर उसे अलग सेल में शिफ्ट कर दिया है. छोटा राजन ने पहले ही अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छोटा राजन ने ही कुछ कैदियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:48 PM
नयी दिल्‍ली : इंडोनेशिया में पकड़े गये छोटा राजन का झगड़ा कैदियों के साथ हो गया. पुलिस ने उसकी सुरक्षा के मद्देनजर उसे अलग सेल में शिफ्ट कर दिया है. छोटा राजन ने पहले ही अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छोटा राजन ने ही कुछ कैदियों के साथ बदसलूकी की और उन्हें धमकाया भी ताकि पुलिस उन्हें सुरक्षित रखने पर विचार करे.
छोटा राजन का झगड़ा इतना बढ़ गया था कि बात मारपीट तक आ गयी थी. दूसरे कैदियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए छोटा राजन को अलग सेल में शिफ्ट कर दिया. अब जहां उसे रखा जा रहा है वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. पुलिस हर पल छोटा राजन पर नजर रख रही है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही छोटा राजन ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी थी. इसे लेकर उसने एक पत्र भी लिखा था. कई बार उसने यह दोहराया कि वह भारत आना चाहता है. छोटा राजन 20 से अधिक हत्या के मामलों में वांछित है. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर 55 वर्षीय राजेंद्र सदाशिव निकालजे उर्फ ​​मोहन कुमार उर्फ ​​छोटा राजन को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह सिडनी से इंडोनेशियाई के शहर बाली पहुंचा था. भारत सरकार अब छोटा राजन को बाहर लाने की पूरी कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version